COVID-19 Update : इंदौर से आई सुकून देने वाली खबर, पिछले 4 दिनों में संक्रमण से कोई मौत नहीं

COVID-19 Update : इंदौर से आई सुकून देने वाली खबर, पिछले 4 दिनों में संक्रमण से कोई मौत नहीं


इंदौर में अब तक 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में तकरीबन तीन महीने बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम हुआ है. अब तक इंदौर में 4 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 31, 2020, 5:17 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में तकरीबन तीन महीने बाद कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम हुआ है. इंदौर के लिए यह सुकून देने वाली खबर है. इसके अलावा राहत देने वाली बात यह भी है कि पिछले चार दिनों से लगातार इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या शून्य रही. अब तक इंदौर में 4 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार देर रात कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट में 89 मरीज संक्रमित मिले, जबकि एक मरीज के मौत की पुष्टि हुई. इसके पहले 2 अगस्त को 91 और 3 अगस्त को एक ही दिन में 89 नए पॉजिटिव केस निकले थे. एक और अच्छी बात यह भी है कि महीनों बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार से कम हुई है. वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज इसी महीने 1 अक्टूबर को मिले थे. इस दिन कोरोना संक्रमण के 495 नए मरीज मिले थे. साथ ही 6 मरीजों की जान भी गई थी. वहीं, अब तक 4 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4097 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 3994 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब तक जिले में 4 लाख 3 हजार 741 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इनमें 34042 संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक 30,531 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 682 मरीजों की जान जा चुकी है. अभी भी जिले में 2829 एक्टिव मरीज हैं.

पूरे मध्य प्रदेश की बात की जाए तो गुरुवार के आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 728 नए मामले सामने आए थे, जिससे प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई थी. राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 16 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई थी, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,929 हो गई थी. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया था, ‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से भोपाल में 3, खरगौन व राजगढ़ में 2-2, जबलपुर, सागर, शहडोल, बैतूल, रतलाम, दमोह, रायसेन, झाबुआ और शाजापुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है.’

उन्होंने बताया, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 679 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 474, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 202 एवं ग्वालियर में 159 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 205 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए, जबकि इंदौर में 126 और ग्वालियर में 38 नए मामले मिले थे.





Source link