- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Four Miscreants From Dewas, Shajapur And Ujjain Used To Steal Bikes, A Dozen Stolen Vehicles Worth Nearly Six Lakhs Were Recovered
उज्जैन26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माधवनगर थाना पुलिस ने चोर गिरोह को पकड़ कर बाइक जब्त की।
- माधव नगर थाना पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा
तीन जिलों उज्जैन, देवास और शाजापुर के बदमाश मिलकर बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। माधव नगर थाना पुलिस की रुटीन चेकिंग में दो बदमाश पकड़े गए और सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वारदातों को अंजाम देने की सिलसिलेवार जानकारी पुलिस को दी। SP सतेंद्र कुमार शुक्ल और एडिशनल SP अमरेंद्र सिंह ने रविवार दोपहर को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 बत्ती चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान प्रकाश वर्मा निवासी उज्जैन और विनोद कंजर निवासी टोंक कला देवास को रोका गया। यह दोनों जिस बाइक पर सवार थे, उसके कागजात नहीं दिखा पाए। थाने लाकर पूछताछ करने पर वाहन चोरी की वारदातें कबूली।
इन दोनों की मदद से इनके सहयोगी टोंककला कलमा गांव के हुकुम और जलालपुरा मक्सी शाजापुर निवासी जगदीश मालवीय को भी हिरासत में ले लिया गया। इस गिरोह से चोरी की एक दर्जन बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कई शहरों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था।
वाहन चोरी के बाद मिटा देते थे चेचिस नंबर
चोरों ने उज्जैन के अलावा राजगढ़ कायथा समेत अन्य शहरों से भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बरामद की गई गाड़ियों के चेचिस नंबर घिसे हुए थे। पूछताछ करने पर बदमाशों ने स्वीकारा कि वे चोरी करने के बाद वाहन की नंबर प्लेट बदल देते थे और चेचिस नंबर भी घिस देते थे जिससे उनकी पहचान नहीं हो सके। माधवनगर टीआई दिनेश प्रजापति के मुताबिक बदमाशों से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।