महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आंनद महिंद्रा
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाले देश के प्रमुख उद्यमी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) लोगों की मदद करने या किसी की तारीफ करने से भी मुंह नहीं फेरते हैं. अब स्कॉर्पियो (Scorpio) के एक दीवाने को आनंद महिंद्रा ने सलाम किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 1, 2020, 7:54 PM IST
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार के भागलपुर में इंतसार आलम नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर स्कॉर्पियो के आकार की एक पानी की टंकी का निर्माण करवाया है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसमिशन लाइन ठीक करते कर्मचारी का Video देख इमोशनल हुए आनंद महिंद्रा, कही ये बात
ट्विटर पर एक पोस्ट में, महिंद्रा एंड महिंद्रा उद्योग समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने कहा, ”यह वो है जिसे मैं आगे बढ़ने की कहानी कहूंगा… स्कॉर्पियो राइजिंग टू द रूफटॉप. इसके मालिक को मेरा सलाम. हम उनकी पहली कार के लिए उनके स्नेह को सलाम करते हैं!”
Now that’s what I call a Rise story… Scorpio Rising to the Rooftop. 😊 My salaams & appreciation to the owner. We salute his affection for his first car! https://t.co/8hwT7bakWA
— anand mahindra (@anandmahindra) October 29, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंसतार आलम ने अपनी पहली कार के रूप में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदी थी. अब स्कॉर्पियो के आकार की एक पानी की टंकी चार मंजिला घर की छत पर खड़ा है. स्कॉर्पियो के प्रति अपनी दिवानगी के लिए, इंतसार आलम ने स्कॉर्पियो के आकार की एक पानी की टंकी अपने घर की छत पर बनवाई. आलम ने चार मंजिला घर की छत पर स्थित टंकी में भी उसी नंबर प्लेट का प्रयोग किया गया है, जो उनकी स्कॉर्पियो में है.
ये भी पढ़ें- DTH पर बैठ आराम फरमा रहा था बंदर, आनंद महिंद्रा ने बताए कैप्शन कॉन्टेस्ट के विजेताओं के नाम