रतलाम9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मंडी से लाइसेंस लेकर कारोबार करने वाली फर्म श्री कृष्णा ट्रेडिंग ने मंडी के बाहर भी किसानों से खरीदी की है। मंडी के अंदर माल बेचने वाले जितने किसानों ने मंडी प्रशासन से भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की थी मंडी प्रशासन ने उनको तो भुगतान करवा दिया है। जिन किसानों ने मंडी के बाहर इस फर्म को माल बेचा उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला है। किसान आज भी भुगतान के इंतजार में हैं। इस संबंध में भारतीय किसान संघ एसडीएम से मिल किसानों को भुगतान की मांग करेगा। संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल ने बताया मंडी प्रशासन ने मंडी परिसर में उपज बेचने वाले किसानों को तो भुगतान करवा दिया। बाहर भी कई किसानों ने श्री कृष्णा ट्रेडिंग फर्म को माल बेचा है। व्यापारी भुगतान नहीं कर रहा है। किसानों को अब तक रुपए नहीं मिले हैं। सोमवार को एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्या बताई जाएगी और किसानों को भुगतान दिलवाने की मांग की जाएगी। ताकि किसानों को राशि मिल सकें।
इधर व्यापारी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं
खरीदी के बाद किसानों को सेम डे भुगतान हो। मंडी प्रशासन अनाउंसमेंट कराती है। श्री कृष्णा ट्रेडिंग फर्म ने किसानों को 15 से 20 दिन बाद भुगतान किया वो भी मंडी प्रशासन की दखल के बाद। मंडी प्रशासन ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर नहीं करवा रही है। जबकि संबंधित व्यापारी ने किसानों के साथ धोखा किया है। इससे उसके खिलाफ एफआईआर होना चाहिए।