शारजाह: आरसीबी (RCB) के खिलाफ अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने आरसीबी जैसे मजबूत बैटिंग ऑर्डर को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी. हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से उसे जीत मिली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: संदीप शर्मा ने किया धमाल, विराट कोहली के नाम दर्ज ये शर्मनाक रिकॉर्ड
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, ‘हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, टॉप टीमों के खिलाफ जीतना था. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. ये जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी. गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया.’
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा. मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था. जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है.
कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमारा स्कोर काफी नहीं था. हमें लगा था कि 140 अच्छा टोटल होगा, लेकिन स्थितियां अचनाक से बदल गईं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमने सोचा था कि मौसम अच्छा होगा और ज्यादा ओस नहीं होगी.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई. उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया.’ प्लेऑफ को लेकर कोहली ने कहा, ‘स्थिति बेहद साफ थी है, आखिरी मैच जीतो और टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज का अंत करो. ये काफी रोमांचक होने वाला है. 2 टीमें 14 प्वॉइंट पर हैं.’
(इनपुट-आईएएनएस)