परिजन की डांट के बाद घर से भागी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार

परिजन की डांट के बाद घर से भागी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार


ग्वालियर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

बहोड़ापुर इलाके के शंकरपुर से चार दिन पहले परिजन की डांट से रुठ कर घर से निकली किशोरी काे मॉल में घूमते समय दो पड़ोसी युवक आशीष शर्मा व विशाल रावत उसे बहलाकर आनंद नगर स्थित एक रेस्टोरेंट ले गए और पावभाजी में बेहाेशी की दवा मिलाकर पहले बेहाेश कर दिया, फिर साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया।

इसके बाद बाद आरोपियों ने अपने साथी शाहिद खान निवासी अवाड़पुरा को बुला लिया। शाहिद ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और किशोरी को धमकी देकर कर भगा दिया। पुलिस ने तीन युवकों सहित रेस्टोरेंट मैनेजर राकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि किशोेरी के गायब होने के बाद परिजन ने उसकी तलाश की और न मिलने पर परिजन थाने पहुंचे और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस किशोरी को तलाश रही थी कि तभी पुलिस को आनंद नगर में एक किशोरी परेशान स्थिति में घूमने की सूचना मिली। किशोरी से पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तब उसके साथ हुई घटना का खुलासा हुआ।



Source link