माता टेकरी सीढ़ी द्वार के सामने जरूरतमंदाें काे बांटी साड़ियां

माता टेकरी सीढ़ी द्वार के सामने जरूरतमंदाें काे बांटी साड़ियां


देवास6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक नोट मुद्रणालय परिवार के सहयोग से मां चामुंडा सेवा समिति ने मातृशक्तियों के हाथों माता टेकरी सीढ़ी मार्ग पर जरूरतमंद माता व बहनों को 501 साड़ियों का वितरण किया गया।

समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया 501 साड़ियां बांटने के साथ ही समिति के द्वारा इस बार भी ठंड से बचने के लिए दिसंबर में साड़ियों के साथ जरूरतमंदों व असहायों को कंबल, गर्म कपड़े का वितरण किया जाएगा। उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंद महाराज ने कहा सेवा का अवसर भाग्यशालियों को ही मिलता है। असहायों की सेवा ही नारायण सेवा है।

आयोजन में आईएएस राकेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कमांडेंट नागेंद्र शर्मा, डॉ. आशुतोष सोनी, नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, इंदरसिंह गोड़, पंकज उपाध्याय, प्रदीप लाठी आदि का सहयोग रहा।



Source link