महूएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- जिला स्तरीय फुटबाॅल स्पर्धा में छह में से 5 मुकाबले हुए, एक टीम काे मिला वाॅकओवर
हाईस्कूल स्टेडियम पर खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबाॅल स्पर्धा में रविवार काे छह मुकाबले हुए। जिसमें एक टीम काे वाॅकओवर भी मिला। जिसमें यूथ क्लब, शाइनिंग स्टार, ताज क्लब, इंदाैर राेड, लक्की रैलिंग व रसलपुरा ने जीत दर्ज की।
मैदान पर पहला मैच यूथ क्लब व चेतना क्लब के बीच हाेना था। इसमें चेतना क्लब के नहीं आने से यूथ क्लब काे वाॅकओवर दिया गया। दूसरा मैच शाइनिंग स्टार व बीआर एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें शाइनिंग स्टार 2-0 गाेल से जीती। तीसरा मैच डायमंड एफसी व ताज क्लब के बीच हुआ। इसमें ताज क्लब 2-0 से जीती। चाैथा मैच इंदाैर राेड एफसी व मून लाइट एफसी के बीच हुआ।
इसमें निर्धारित समय तक दाेनाें टीम बराबरी पर रहने से मैच का निर्णय टाईब्रेकर से लिया गया। जिसमें इंदाैर राेड 5-3 से जीती। पांचवां मैच महू ब्रदर्स व लक्की रेलिंग एफसी के बीच हुआ। इसमें महू ब्रदर्स 1-0 से जीती। छठवां मैच यंग ब्रदर्स व रसलपुरा के बीच हुआ। इसमें रसलपुरा 2-0 से जीती। खिलाड़ियाें से परिचय रमेश सिलावट, राकेश सिस्कियां आदि ने लिया। लाेकेंद्र वर्मा, शशि यादव, अमित शुक्ला आदि माैजूद रहे। रैफरी रमेश पातड़कर, अजय यादव, धीरज चाैहान, निखिल स्वामी, तुषार, आयूष, शिवम व सुमीत वर्मा थे।