दिल का दौरा पड़ने से मतदान कर्मी की मौत हो गई. सांकेतिक फोटो.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मन्दसौर (Mandsaur) में एक मतदान कर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Death) हो गई है.
सुधीर जोशी शासकीय महाविद्यालय में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ थे. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया की निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान कर्मी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि 15 लाख उपलब्ध करवाई जाएगी. निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था दी है कि निर्वाचन कार्य में लगे अगर किसी मतदान कर्मी की मौत होती है तो शासन उन्हें 15 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करवाएगा. इसके अलावा नियमानुसार अन्य शासकीय लाभ भी दिए जाएंगे.
3 को होने है चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं. इसको लेकर ही शासकीय कर्मचारियों की मतदान में ड्यूटी लगाई गई है. मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. ऐसे में कुछ जगहों पर मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. इसमें से मन्दसौर के पिछला गांव के पोलिंग बूथ में मतदान कर्मी सुधीर जोशी की मौत का मामला भी है. गौरतलब है कि 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.