इंदौर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सांवेर उपचुनावों के दौरान व्यवस्था देखने पहुंचे थे आईजी
सांवेर उपचुनावों के लिए मतदान शुरू होने के साथ ही विवादों की सूचना सामने आने लगी थी। वहीं लगातार शिकायतों के बीच मतदान के समय मंगलवार शाम को इंदौर रेंज के आईजी योगेश देशमुख मतदान की स्थिति का जायजा लेने सांवेर पहुंचे थे। यहां पर वे मतदान शांतिपूर्ण होने की बात कर रहे थे, उसी समय उनके पास आकर एक मतदाता बोला की, साहब मतदान धीमे हो रहा है। आईजी ने उसे केवल इतना ही कहा की आप धैर्य रखिए।
आईजी देशमुख सांवेर नगर पहुंचे थे। यहां पर उन्होने मतदान केंद्रों में जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही मतदान की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। यहां तैनात कर्मचारियों से जानकारी लेने के साथ ही पुलिस के जवानों से भी मुलाकात करते हुए उन्होने पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली। आईजी व्यवस्थाओं को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए।
हालांकि मतदान केंद्रों पर मौजूद मतदाता मतदान की गति को लेकर नाखुश थे। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां हो रहे मतदान में समय लग रहा था, जिससे कई मतदाता नाखुश थे। आईजी जब मतदान व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए कह रहे थे कि मतदान शांतीपूर्वक चल रहा है, उसी बीच एक मतदाता ने उनके पास आकर मतदान को लेकर ये शिकायत की।