- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- 359 Patwari On Collective Leave, Demarcated Stuck, All Patwari Will Strike Indefinitely From 10 November
रतलाम8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
कृषि संगणना, लघु सिंचाई संगणना, आदान सर्वेक्षण का मानदेय नहीं मिलने से पटवारी नाराज हैं और इसके विरोध में सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। जिले के 359 पटवारियों ने एक साथ सामूहिक हड़ताल की। इससे पीएम किसान निधि, जाति प्रमाण पत्र, सीमांकन, बंटवारा, तहसील केस रिपोर्ट सहित अन्य काम अटक गए और किसानों को परेशान होना पड़ा।
इधर तहसील कार्यालय, पटवारी कक्ष सूने रहे। एक दिनी सामूहिक अवकाश के बाद मंगलवार से सभी पटवारी फिर काम पर लौट आएंगे। पटवारी संघ जिला रतलाम के अध्यक्ष ध्रूवलाल निनामा ने बताया कि हमने कृषि संगणना का काम किया। इसके बाद हमें राशि मिलना चाहिए। राशि आई भी लेकिन हमारे अकाउंट में नहीं डाली। अधिकारियों की लापरवाही से हमारी राशि लेप्स हुई है।
जब राशि आ गई है तो फिर लेप्स कैसे हो गई है। अभी तो एक दिन का सामूहिक अवकाश किया है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी तो हम 10 नवंबर से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। गौरतलब है कि राशि के लिए पटवारियों का आंदोलन 22 अक्टूबर से चल रहा है। इस दिन से जिले के सभी पटवारी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अब आगे आंदोलन तेज करने की रणनीति बना रहे हैं।