72 साल के बुजुर्ग सहित 12 नए पॉजिटिव मरीज, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2300 के पार पहुंचा

72 साल के बुजुर्ग सहित 12 नए पॉजिटिव मरीज, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2300 के पार पहुंचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • 12 New Positive Patients, Including 72 year old Elderly, Corona Infected Patients’ Figure Crosses 2300

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

जिले में सोमवार को 12 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2300 के पार हो गया है। 72 साल के एक बुजुर्ग भी संक्रमित हुए हैं। सोमवार को मिली रिपोर्ट में जवाहर नगर की 32 वर्षीय महिला, डोंगरे नगर के 55 वर्षीय पुरुष, 52 वर्ष की महिला, गुलमोहर कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष, सम्यक रेसिडेंसी प्रताप नगर के 51 वर्षीय पुरुष, मित्र निवास कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष, करमदी रोड बस स्टॉप की 63 वर्षीय महिला, सागर मोती परिसर जावरा के 72 वर्षीय पुरुष, जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के 60 वर्षीय पुरुष, गांधी नगर रतलाम की 55 वर्षीय महिला, कस्तूरबा नगर की 68 वर्षीय महिला, 24 बटालियन जावरा के 26 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 2304 हो गई है।



Source link