मांधाता विस: सड़क नहीं थी इसलिए प्रचार करने के लिए खामला में नहीं पहुंचे प्रत्याशी फिर भी वहीं हुआ सबसे ज्यादा 95.13 प्रतिशत मतदान

मांधाता विस: सड़क नहीं थी इसलिए प्रचार करने के लिए खामला में नहीं पहुंचे प्रत्याशी फिर भी वहीं हुआ सबसे ज्यादा 95.13 प्रतिशत मतदान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • There Was No Road, So Candidates Who Did Not Reach Khamla To Campaign, Still Got The Highest 95.13 Percent Voting.

खंडवा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • उप-चुनाव में 293 मतदान केंद्राें में सबसे कम मतदान किल्लाैद ब्लाॅक के मालूद में 54.22 प्रतिशत हुआ

मांधाता विधानसभा क्षेत्र उप-चुनाव में हुए मतदान का फायनल आंकड़ा बुधवार को सामने आया। किल्लौद ब्लॉक के खामला गांव में सबसे ज्यादा 95.13 अाैर इसी ब्लाॅक के मालूद में 54.22 प्रतिशत मतदान हुआ। खामला वहीं गांव है जहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। इसी कारण प्रचार के दाैरान यहां भाजपा अाैर कांग्रेस दाेनाें ही दलाें के प्रत्याशी जनसंपर्क करने नहीं पहुंचे। वहीं मतदान दल काे गांव तक लाने के लिए ग्रामीणों ने रास्तें के गड्ढे भरे। इसके बावजूद यहां के लाेगाें ने उत्साह से मतदान किया। जानकरी के मुताबिक 229 खामला मतदान केंद्र पर दर्ज 144 में 137 मतदाताओं अर्थात 95.13 फीसदी ने वोटिंग की। वहीं 254 मालूद मतदान केंद्र पर 771 में से 418 मतदाताओं यानी 54.22 प्रतिशत ने मतदान किया।इधर, मंगलवार को मांधाता के 293 मतदान केंद्रों पर मतदान की बुधवार को समीक्षा हुई। इसमें मंगलवार को जारी मतदान के कुल आंकड़े 76.19 में 0.2 प्रतिशत की गिरावट आई। जिला निर्वाचन कार्यालय ने उप-चुनाव में फायनल आंकड़ा 76.16 प्रतिशत दर्ज किया। विस उप-चुनाव में दर्ज कुल 1 लाख 96 हजार 986 में से 1 लाख 50 हजार 28 ने मतदान किया। सबसे अधिक मतदान खामला में हुअा। इसी प्रकार अधिक मतदान हाेने वाले केंद्राें में 147 तेलिया (401 में से 371) 92.52, 221 भेटखेड़ा(58 में से 55) 94.83, 189 सातमोहनी का मतदान केंद्र शामिल हैं। (592 में से 549) 92.74 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे कम मतदान केंद्र क्रमांक 254 मालूद (771 में 418) 54.22, 29 ओंकारेश्वर(737 में से 403) 54.68, 124 नर्मदानगर(662 में से 370) और 241 जूनापानी (643 में से 363) 56.45 फीसदी हुआ।

भाजपा से ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ पर हुआ 80.02 फीसदी मतदान
इधर, भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने जिस बूथ क्रमांक 171 मूंदी में मतदान किया। वहां पर दर्ज 564 में से 463 मतदाताओं अर्थात 78.39 प्रतिशत ने मतदान किया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह ने बिजोरामाफी पुरनी के जिस बूथ क्रमांक 193 पर मतदान किया। वहां पर दर्ज 801 में से 641 मतदाताओं ने 80.02 फीसदी मतदान हुआ।

रात 1 बजे लौटा दल और सुबह 3.20 बजे स्ट्रांग रूम हुआ सील, मतदान केंद्रों की हुई समीक्षा
उप-चुनाव में मतदान कराने के बाद दल रात 1 बजे तक खंडवा आए। सनावद के पास चुनाव दल को लेकर आ रहा वाहन खराब हो गया। इसके बाद दल को दूसरे वाहन से खंडवा लाया गया। कोविड-19 के तहत जांच के बाद 293 मतदान केंद्रों के ईवीएम को राजनीतिक दलों के एजेंटों के सामने सुबह 3.20 बजे सील किया गया।

चुनाव का बहिष्कार करने वाले टिटवास में 83.64 और सिंधखेड़ में 84.79 प्रतिशत हुआ मतदान
वहीं मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर उप-चुनाव का बहिष्कार करने वाले टिटवास और सिंधखेड़ में समझाइश के बाद 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। टिटवास में 83.64 फीसदी अर्थात 214 में से 179 और सिंधखेड़ में 84.79 अर्थात 171 में 145 ने मतदाताओं ने मतदान किया।

14 साल पहले पंधाना विधायक की हत्या के बाद हुआ था उप-चुनाव
बुरहानपुर से अलग होने पर जिले में 14 साल बाद विधानसभा उपचुनाव की स्थिति बनी। 14 साल पहले पंधाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरीलाल वर्मा की हत्या होने से उपचुनाव हुआ था। हालांकि अविभाजित खंडवा-बुरहानपुर के संयुक्त जिले में उपचुनाव होते रहे हैं। जिले की चार में इस बार उप-चुनाव मांधाता विधानसभा सीट पर हुआ।



Source link