- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Tulsi Silawat Vs Premchand Guddu; Madhya Pradesh Sanwer By Election 2020 Voting Counting Will Be Held On 14 Tables
इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांवेर में सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सिलावट और कांग्रेस के गुड्डू के बीच है।
- नेहरू स्टेडियम में ईवीएम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे मौजूद
- स्ट्रांग रूम के बाहर सेंट्रल फोर्स के जवानों की तैनाती
- मुख्य द्वार पर विशेष दल, परिसर के बाहर जिला पुलिस
सांवेर विधानसभा चुनाव के लिए 3 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद अब शुक्रवार से मतगणना की तैयारी शुरू हाे जाएगी। 10 नवंबर काे हाेने वाली काउंटिंग के लिए इस बार नेहरू स्टेडियम में चुनाव आयोग के नियमानुसार 14 टेबल पर राउंड वार मतगणना होगी। स्टेडियम के दो हाल में 7-7 टेबल लगाई जाएंगी।
काेराेना के कारण इस बार पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई गई थी। सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना के परिणाम आने में दोपहर हो जाएगी, क्योंकि करीब 28 राउंड की गिनती यहां होगी। काउंटिंग की तैयारी के लिए चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। काउंटिंग के बाद कुछ बूथों की वीवी पैड की पर्ची का भी मिलना होगा। इसके बाद ही घोषित किए जाएंगे।
उप चुनाव में 78.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला
सांवेर विधानसभा सीट के लिए 3 नवंबर को हुई वोटिंग में 78.01 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। सांवेर विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 2 लाख 10 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की और यह भी कि 98 हजार 121 महिलाओं ने वोट डाले। इसके पहले 2018 में 92 हजार महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 380 बूथ पर मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोट डाले गए थे। हालांकि पिछली बार यानी 2018 में 80.43 फीसदी वोटिंग हुई थी, उससे इस बार 2.42 फीसदी कम मतदान हुआ। 2018 में 2 लाख 46 हजार में से 1 लाख 98 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की थी।
सिलावट और गुड्डू के बीच है मुकाबला
इस हाई प्रोफाइल सीट पर चार बार सांवेर से विधायक रह चुके भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट का मुकाबला कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू से है। सिलावट मौजूदा सरकार में मंत्री भी रहे, लेकिन सदस्यता खत्म होने से उन्हें 21 अक्टूबर को मंत्री पद छोड़ना पड़ा। वे 2018 में यहां से भाजपा के डॉ. राजेश सोनकर को 2945 वोट से हराकर जीत थे।
ऐसा है सांवेर का गणित
- कुल मतदाता- 270118
- वोट डले- 210707
- पुरुष-138425 कुल मतदाता। वोट डाले 112856 ने ( 81.52 फीसदी)
- महिला- 131690 कुल मतदाता। वोट डाले 98121 ने ( 74.50 फीसदी)
रफ्तार से 80 % पार होने की उम्मीद थी, अंतिम घंटे में सिर्फ 9903 ने डाले वोट
सुबह सात से शाम पांच बजे तक तेज वोटिंग हुई थी। शाम पांच बजे ही वोटिंग प्रतिशत 74 के पार हो गया था और दो लाख मतदाता वोट डाल चुके थे। हर घंटे औसतन 20 हजार वोट डल रहे थे, इससे लग रहा था कि कुल प्रतिशत 80 से ऊपर जाएगा, लेकिन अंतिम एक घंटे में सिर्फ 4 फीसदी वोटिंग हुई और 10 हजार मतदाताओं ने वोट दिए। इसकी वजह अधिक तापमान (बुखार) वाले वोटरों का भी यही समय होना भी रहा।