फाइनल टिकट के लिए आमने-सामने होंगी दिल्ली-मुंबई
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी से मजबूत हुई हैं. वहीं आखिरी लीग मुकाबले में मिले आराम के बाद ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह भी वापसी को तैयार हैं. लीग राउंड में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे हालांकि दोनों ही बार मुंबई ने जीत हासिल की थी. पहले मैच में मुंबई को पांच विकेट से जीत हासिल की थी वहीं दूसरी बार वह नौ विकेट से जीती थी. दोनों ही टीमें लगातार अंकतालिका के टॉप दो शामिल रही थी. प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, टीम ने अब तक 12 सीजन में छह प्लेऑफ के मैच खेले हैं. हालांकि टीम केवल एक ही बार जीत हासिल कर पाई है.
ड्रीम इलेवन – क्विंटन डी कॉक (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, मार्कस स्टोइनिस, कागिसो रबाडा, नैथन कूल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और रवि अश्विनमुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्खिया, डैनियल सैम्स