ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: बैंक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक सहित पांच लोगों पर केस दर्ज

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई: बैंक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक सहित पांच लोगों पर केस दर्ज


उज्जैनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • बैंक के वरिष्ठ अफसरों की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद की कार्रवाई

कूट रचित दस्तावेजों की मदद से जालसाजीपूर्वक बैंक से 73 लाख 84 हजार रुपए का लोन लेने के मामले में बैंक प्रबंधक, सहायक प्रबंधक व ऑटोमोबाइल डीलर समेत पांच लोगों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है।

आर्थिक अपराध इकाई उज्जैन ने 8 अक्टूबर 2018 को बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत पर राजराजेश्वरी मोटर्स लिमिटेड शुजालपुर के प्रोपाराइटर व सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर के डीलर धर्मेंद्र परमार, ग्यारंटर कृष्णपाल परमार व सुनील परमार ने पंजाब नेशनल बैंक की शुजालपुर शाखा से जालसाजी पूर्वक दोषपूर्ण संपत्ति को बंधक रख 73 लाख 84 हजार 403 रुपए का लोन ले लिया।

जिसमें बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक सुरेश कदम, सहायक प्रबंधक भगवत छापड़ियां की भी संलिप्पता पाए जाने पर दोनों को भी आरोपी बनाया गया। ईओडब्ल्यू के उपनिरीक्षक पीके व्यास जांच कर रहे है।

एएसआई अशोक राव ने बताया जालसाजी से लोन प्राप्त करने वालों ने विक्रय राशि के पास जमा कराने व ग्राहक को ट्रैक्टर देने से पहले मूल फार्म 22 बैंक से प्राप्त करना था लेकिन ऋणि डीलर द्वारा विक्रय राशि के पास जमा किए बिना ही मूल फार्म 22 हासिल कर लिए और ट्रैक्टर का विक्रय कर फरार हो गया।



Source link