IPL 2020: बैंगलोर की टीम इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है बाहर! (PC-RCB Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कुछ खिलाड़ी अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और ऐसा संभव है कि अगले सीजन में उन्हें टीम अपने साथ ना रखे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 7, 2020, 5:58 PM IST
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को जीतने के इरादे से उतरी आरसीबी (Royal Challengers Bangalore ) की टीम को उस वक्त झटका लगा जब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बैंगलोर की टीम शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 6 विकेट से हार गई और इसी के साथ टूर्नामेंट में उसका अभियान समाप्त हो गया. बैंगलोर अबतक आईपीएल नहीं जीत पाई है और इस सीजन में भी उसकी हार की कई वजहें हैं. लोग विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन बैंगलोर की हार की वजह उसके कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. अब ऐसा माना जा रहा है कि अगले सीजन में ये खिलाड़ी शायद ही इस टीम में खेलते दिखें.
शिवम दुबे को मौका मिलना मुश्किल
बैंगलोर की टीम युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे पर पूरा भरोसा जताया और वो पिछले दो सीजन से टीम में खेल रहे हैं. इस ऑलराउंडर को लगातार मौके भी मिल रहे हैं लेकिन दुबे का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. बल्लेबाजी में दुबे ने 9 पारियों में महज 18.42 के औसत से 129 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में ये खिलाड़ी सिर्फ 4 विकेट झटक पाया. अगले सीजन में दुबे का आरसीबी में खेलना मुश्किल ही नजर आता है.
शिवम दुबे को मौका मिलना मुश्किल