… ताकि त्योहार पर घर जा सकें: सांसद लालवानी ने की गुजरात, दक्षिण भारत और रीवा के लिए दोबारा ट्रेन शुरू करने की मांग

… ताकि त्योहार पर घर जा सकें: सांसद लालवानी ने की गुजरात, दक्षिण भारत और रीवा के लिए दोबारा ट्रेन शुरू करने की मांग


5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर सांसद शंकर लालवानी

  • रेलवे को लिखी चिट्ठी, गांधीनगर, गांधीधाम के लिए ट्रेन की मांग की

दूसरे प्रदेशों से आकर इंदौर में रहने आने वाले लोग दीपावली पर अपने घर जाकर त्यौहार मना सकें, इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने रेलवे से कुछ ट्रेनें जल्द शुरू करने की मांग की है। सांसद ने पश्चिम रेलवे और पश्चिम – मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें गुजरात, दक्षिण भारत और रीवा के लिए ट्रेन सेवा जल्द बहाल करने की मांग की गई है।

सांसद लालवानी के मुताबिक इंदौर में अलग-अलग जगह से लोग आते हैं, जिनमें मध्यमवर्गीय परिवारों से जुड़े लोग भी शामिल हैं। वहीं, रेल सेवा बंद होने के कारण इन लोगों को अपने घर जाने पर ज्यादा खर्चा आ रहा है। ऐसे में इन लोगों की सुविधा और दीपावली के त्‍योहार को देखते हुए ट्रेनों को दोबारा शुरू करना बेहद जरूरी है। रेलवे अफसरों को लिखी अपनी चिट्‌ठी में सांसद लालवानी ने मांग की है कि, कोरोना से जुड़ी सावधानियों को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे गुजरात, दक्षिण भारत और रीवा की ट्रेनें जल्द शुरु करना चाहिए।

सांसद ने रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा है कि इंदौर बड़ा व्‍यावसायिक हब है और ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में इंदौर आने वाली ट्रेनें जल्द शुरू की जाए।



Source link