सीएम का योग पर जोर: कहा- नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा अनिवार्य; रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हर विद्यालय में दिया जाएगा प्रशिक्षण

सीएम का योग पर जोर: कहा- नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा अनिवार्य; रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हर विद्यालय में दिया जाएगा प्रशिक्षण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan Says Yoga Education Will Be Mandatory In The New Education Policy

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

“योग फॉर एम्यूनिटी” पर वेबिनार का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा अनिवार्य होगी।

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मैं खुद प्रतिदिन 5 प्रकार के प्राणायाम करता हूं
  • युवाओं में प्रचार प्रसार के लिए “योग फॉर इम्युनिटी” पर वेबिनार का शुभारंभ किया

अब नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा अनिवार्य होगी। इसकी घोषणा रविवार को “योग फॉर इम्युनिटी” पर वेबिनार का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग रामबाण है। कोरोना संकट काल में आज पूरे विश्व को इसकी आवश्यकता है। हमें योग का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पीड़ित मानवता को इस भीषण संकट से बचाना है।

मध्यप्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। दोबारा कोरोना की लहर न आए इसके लिए हमें योग और आयुर्वेद को अपनाना होगा। शिवराज ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में योग शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। मध्यप्रदेश के हर विद्यालय में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग को हमारी दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाने की जरूरत है। मैं स्वयं प्रतिदिन प्रात 5 तरह के प्राणायाम करता हूं।

इसी का परिणाम है कि मैं कोरोना ग्रस्त होने के बाद भी निरंतर कार्य करता रहा। मुझे कोरोना का दुष्परिणाम नहीं झेलना पड़ा। शिवराज ने आज भारतीय योग परिषद के मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा आयोजित एक दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य केंद्रीय प्रभारी तथा हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने की। वेबिनार में योग विशेषज्ञ समेत कई प्रोफेसर मौजूद रहे।



Source link