85 हजार से कम बजट में खरीदें मारुति Wagon R और Alto, जानिए सबकुछ

85 हजार से कम बजट में खरीदें मारुति Wagon R और Alto, जानिए सबकुछ


मारुति सुजुकी की सेकंड हैंड कार खरीदने का सुनहरा मौका. (सांकेतिक फोटो)

True value वेबसाइट पर आपको मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कई यूज्ड कार सस्ते दामों में खरीदने का मौका मिलेगा. इन्हीं ऑप्शन (Option) में से कुछ कार की डिटेल हम आपको बताने जा रहे हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 8, 2020, 8:19 AM IST

नई दिल्ली. कार खरीदने की इच्छा सभी की होती है लेकिन बजट के चलते कई लोग अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाते. हम आपके लिए ऐसी ही यूज्ड कार के कुछ ऑप्शन लेकर आए है. जो आपके बजट में हो सकते है और आपकी कार खरीदने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. True value वेबसाइट पर आपको मारुति की कई यूज्ड कार सस्ते दामों में खरीदने का मौका मिलेगा. इन्हीं ऑप्शन में से कुछ कार की डिटेल हम आपको बताने जा रहे हैं.

मारुति Wagon R VXI – मारुति सुजुकी कार का पेट्रोल वेरिएंट वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का 2005 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह अब तक 117012 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस कार को दूसरे मालिक के द्वारा सेल किया जा रहा है. कीमत की बात करें तो इस कार को आप 85 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले होंडा की कारों पर 2.5 लाख तक की छूट, जानिए ऑफर्स

मारुति Alto LX- True value वेबसाइट के अनुसार मारुति सुजुकी कार का ये मॉडल पेट्रोल वेरिएंट है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का 2006 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह अब तक 44253 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस कार को दूसरे मालिक के द्वारा सेल किया जा रहा है. यदि कीमत की बात की जाए तो आप इस कार को केवल 65 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: महिंद्रा देशभर में दो दिन में करेगी नयी ’थार’ की 500 यूनिट की आपूर्ति, जानिए सबकुछ

मारुति Zen Estilo LXI- मारुति सुजुकी कार का पेट्रोल वेरिएंट वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस कार का 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और यह अब तक 75000 किलोमीटर तक चल चुकी है. इस कार को पांचवें मालिक के द्वारा सेल किया जा रहा है. कीमत की बात करें तो इस कार को आप 65 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. 





Source link