दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ को बाहर सकती है (फोटो क्रेडिट: दिल्ली कैपिटल्स ट्विटर हैंडल )
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पहला क्वालिफायर हार गई थी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने एलिमिनेटर ग्रुप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी
- News18Hindi
- Last Updated:
November 8, 2020, 3:37 PM IST
लगातार जीत से सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं. इसके बावजूद दोनों में ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए, जिसमें से 6 में दिल्ली ने बाजी मारी, जबकि हैदराबाद ने 11 में जीत दर्ज की.
हैदराबाद की टीम ने सही वक्त पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. एक समय प्वाइंट्स टेबल पर वो 7वें नंबर पर थे. उन्हें पहले 9 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली थी. सनराइजर्स की टीम को पिछले चार मैचों में लगातार जीत मिली है. बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी के मोर्चे पर भी ये टीम कमाल कर रही है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स पहले 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की, मगर फिर पिछले लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है. ऐसे में टीम क्वालिफायर 2 के लिए पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर सकती है. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. युवा पृथ्वी शॉ (13 मैचों से 228) की कमजोरियां बेहतर तेज गेंदबाजी के खिलाफ उजागर हो गई. ऐसे में धवन के साथ मार्कस स्टोइनिस ओपनिंग करने उतर सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, श्रीवत्स गोस्वामी / ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मादिल्ली कैपिटल्स की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तेजे