Renault की गाड़ी पर मिल रही बंपर छूट
Diwali Offers on Renault Cars: इस बार दिवाली पर अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Renault आपको शानदार ऑफर दे रहा है. अगर आप रेनॉ (Renault) का कोई भी मॉडल लेते हैं तो आपको सीधे-सीधे 70 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 9, 2020, 2:46 PM IST
Duster पर मिल रही छूट
रेनॉ की लोकप्रिय कार Duster के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर करीब 70000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इसमें 50 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. इसके अलावा 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट भी मिलेगा.
इन वेरियंट पर मिल रही छूटआपको बता दें कैश बेनिफिट डस्टर के केवल RXE वेरिएंट पर उपलब्ध है. डस्टर RXE वेरिएंट पर केवल 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 50000 रुपये का कैश बेनिफिट ही मिलेगा.
यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर अपनी कार से जा रहे हैं घर, तो जानिए FASTag से जुड़े नए नियमों के बारे में…
Kwid
रेनॉ की Kwid की बात करें तो आपको इस गाड़ी की कीमत बाजार में 3 लाख रुपए से शुरु है और इस दिवाली आपको इस गाड़ी पर करीब 40 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. क्विड के कुछ खास वेरियंट पर 15000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है.
Triber
इसके अलावा कंपनी Triber पर करीब 30 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है. वहीं, इस गाड़ी के कुछ खास वेरियंट पर करीब 20000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 10000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है.
किस मॉडल पर मिलेगा लॉयल्टी बेनिफिट्स
लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ Triber लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट रहेगा.
शहर के हिसाब से हो सकता है अलग-अलग
आपको बता दें ये छूट का ऑफर शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. फायदों में वेरिएंट और शहरों के आधार पर अंतर हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए निकटतम रेनॉ डीलरशिप से संपर्क करें.