IPL 2020: ब्रायन लारा ने चुने टूर्नामेंट के बेस्ट 6 युवा भारतीय बल्लेबाज

IPL 2020: ब्रायन लारा ने चुने टूर्नामेंट के बेस्ट 6 युवा भारतीय बल्लेबाज


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस इससे पहले चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं, आईपीएल के फाइनल में छठी बार पहुंची है. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले 12 सालों में यह पहला मौका है, जब टीम फाइनल का सफर तय कर रही है.

पिछले कुछ सालों में आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को शानदार खिलाड़ी दिए हैं. आईपीएल 2020 भी इसका अपवाद नहीं है. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने छह भारतीय युवाओं को आईपीएल की उपलब्धि बताया है.

संजू सैमसनः राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन पहले नंबर पर हैं. उन्होंने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए 16 छक्के लगाए. हालांकि, उनमें कंसीस्टेंसी की कमी है. लारा ने कहा, ”मुझे संजू की योग्यता प्रिय है. वह जैसे बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे अच्छा लगता है. उनमें शानदार प्रतिभा है. उनकी टाइमिंग अद्भुत है. वह अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. वह ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं.”

दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने खोला राज, बताया क्या है ‘हल्क’ के साथ खास कनेक्शनसूर्यकुमार यादवः मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के यादव ने 15 मैचों में 41.90 की औसत से 461 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.23 है. लारा ने कहा, ”सूर्यकुमार मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. यदि आपका पसंदीदा खिलाड़ी ओपन नहीं कर रहा तो उसे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. यदि मुंबई जल्दी विकेट गंवा देता है तो वह इसकी भरपाई कर सकता है. आईपीएल में उन्हें खेलते देखना मुझे पसंद है.”

देवदत्त पडीक्कलः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पडीक्कल के बारे में लारा ने कहा, ”देवदत्त पडीक्कल में अपार क्षमताएं हैं. मैं उन्हें अपनी भीतर कुछ बदलाव करते देखना चाहता हूं. जब मैं किसी खिलाड़ी को जज करता हूं तो उससे सिर्फ आईपीए या टी20 शॉटस ही नहीं देखना चाहता. मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते भी देखना चाहता हूं. पडीक्कल को अपनी तकनीक पर काम करना होगा. तभी वह टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. जब तीन स्लिप और एक गली लगी हो तो आप हुक शॉट नहीं खेल सकते. संभव है ऐसा इसलिए है, क्योंकि वह सिर्फ टी20 खेल रहे हैं.”

दिल्ली कैपिटल्स की जीत पर वीरेंद्र सहवाग का मजेदार ट्वीट, बोले- 2020 और बहुत कुछ दिखाएगा

केएल राहुलः किंग्स XI पंजाब के कप्तान और आईपीएल में अब तक ऑरेंज कैप के दावेदार लोकेश राहुल के विषय में ब्रायन लारा ने कहा कि वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा, ”निश्चित रूप से राहुल हमेशा शानदार खिलाड़ी रहे हैं.”

प्रियम गर्गः अंडर 19 के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने भी ब्रायन लारा का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लारा ने कहा, ”मुझे लगता है कि प्रियम में काफी क्षमताएं हैं.”

अब्दुल समदः जम्मू कश्मीर के ऑल राउंडर समद ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया. लारा ने आश्चर्यजनक रूप से उन्हें आईपीएल 2020 का युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज बताया.





Source link