IPL 2020: मुंबई इंडियंस का पांचवीं बार चैंपियन बनना तय, जानिए क्या है वजह?

IPL 2020: मुंबई इंडियंस का पांचवीं बार चैंपियन बनना तय, जानिए क्या है वजह?


मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पिछले साल भी पहला क्वालिफायर जीतकर फाइनल में पहुंची थी और फिर खिताब अपने नाम किया था


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 9, 2020, 11:07 AM IST

दुबई. इस साल देरी से ही लेकिन आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन हुआ और फैंस को लंबे समय बाद क्रिकेट का रोमांच देखने को मिला. 19 सिंतबर से शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. जहां मुंबई के पास पांचवीं बार खिताब जीतने का मौका है वहीं दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में पहुंची है. मुंबई इंडियंस के फैंस अपनी पसंदीदा टीम की जीत का भरोसा है. इसकी वजह यह है भी है कि मुंबई इंडियंस का लीग का इस साल का सफर बिलकुल पिछले साल जैसा ही रहा है जब वह खिताब जीती थी.

पिछले साल की तरह चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस
पिछले साल मुंबई इंडियंस ने लीग राउंड के दोनों मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. ठीक उसी तरह इस साल उसने दिल्ली कैपिटल्स को हराया है. पिछले साल जहां मुंबई प्लेऑफ से पहले अंकतालिका में पहले नंबर पर थी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे. इस साल भी मुंबई टेबल टॉपर रही दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर. रोहित की टीम ने पिछले साल चेन्नई के खिलाफ पहले क्वालिफायर में ही जीत हासिल कर ली थी और फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं इस साल उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाईं.

पहले क्वालिफायर में हारने वाली चेन्नई ही फाइनल में मुंबई के सामने थी उसी तरह मुंबई इंडियंस से पहले क्वालिफायर में मात खाने वाली दिल्ली कैपिटल्स ही फाइनल में पहुंची हैं. मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जिस तरह पिछले साल मुंबई इंडियंस जीती थी वहीं इस साल अगर सब कुछ वैसे ही हो रहा हैं तो खिताब भी मुंबई इंडियंस के पास ही जाए.अजीबो-गरीब आउट! हाथ-पैर सब लगा दिए, फिर भी नहीं बचा बल्लेबाज़, देखें वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा फाइनल
मार्कस स्‍टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बल्‍लेबाजी और आखिर में कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) को क्‍वालिफायर 2 में हराकर फाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ दिल्‍ली ने इतिहास भी रच दिया





Source link