नामली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्री गोपाल गोशाला में 5 लाख की लागत से अतिरिक्त शेड बनने जा रहा। गायों की सुरक्षा के लिए शेड का निर्माण किया जा रहा है। शेड का भूमिपूजन ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना व मानव सेवा समिति ब्लड बैंक अध्यक्ष मनोहर मुरलीवाला के आतिथ्य में हुआ।
भारोड़ा ग्राम प्रधान कृष्णा मालवीय ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। पूर्व में समाजसेवी कलाबाई धाकड़ कांडरवासा ने 12 लाख रुपए की राशि दी थी। इससे गोशाला की बाउंड्रीवाॅल का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। समिति अध्यक्ष मांगूसिंह चौहान, अंबालाल गुणामणिया, रमेश गुजरिया, राधेश्याम तलोदिया, राधेश्याम कुमावत, मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, मोतीलाल धाकड़, बाबूलाल कर्णधार, मदनलाल परमार, बंशीलाल कुमावत, गोवर्धनलाल पांचाल, ललित गेहलोत, पूर्व पार्षद अजय जोगचंद, सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर मालवीय, आशा कुमार राठौर सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।