भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) और कैमरून ग्रीन (Cameron Green) समेत पांच क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है. टिम पेन (Tim Paine) की अगुवाई वाली टीम में अन्य नए चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott), लेग स्पिनर मिचेल स्विपसन और हरफनमौला माइकल नेसर शामिल है.
कैमरून ग्रीन की रिकी पोंटिंग से तुलना करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा था, ”डॉन ब्रैडमैन के बाद कैमरून ग्रीन बेस्ट होमग्रोन बल्लेबाज हैं. रिकी पोंटिंग से भी अपनी युवावस्था में इसी तरह की उम्मीदें लगाई गई थीं. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पोंटिंग से तुलना करते हुए चैपल ने कहा, ”यह बच्चा खेल सकता है, वह गंभीर प्रतिभा है. रिकी पोंटिंग के बाद मैंने सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में इन्हें देखा है.”ग्रेग चैपल ने एसईएन से कहा, ”उनमें कुछ खास है, वह छह फिट से ज्यादा कद के हैं. हमने इतनी हाइट के किसी बल्लेबाज को दबदबा बनाते नहीं देखा. कैमरून गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अधिक लंबाई के कारण वह लंबे स्पैल डाल सकते हैं.” ग्रीन ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 49.83 की औसत से 1196 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक भी जड़े हैं. वह दो बार पांच पांच विकेट भी ले चुके हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग एनालिसिस है 30 रन पर 6 विकेट है.
वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को बनाया अपनी IPL XI का कप्तान, रोहित शर्मा को नहीं किया शामिल
ग्रेग चैपल ने कहा, ”वह टॉप छह बल्लेबाजों में से एक है. वह खुद को बल्लेबाज ही मानते हैं, गेंदबाजी बोनस है.” चैपल इस बात को लेकर उत्साही हैं कि ग्रीन दिग्गजों जैसे डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के साथ कैसे खेलते हैं. स्मिथ के बाद वह तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. वह 10 -12 ओवर भी आसानी से फेंक सकते हैं. चैपल ने कहा, ”यदि वह थोड़ा अनुभव प्राप्त कर लेंगे तो अगली एशेज हमें जितवा सकते हैं.”
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीते मंगलवार को वनडे और टी-20 टीम की घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ सीरीज खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में न्यू साउथ वेल्स के मोजेज हेनरिक्स को भी शामिल किया गया है. 33 वर्षीय हेनरिक्स 2017 से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले हैं. चैपल ने कहा कि वह शानदार क्रिकेटर हैं. बीबीएल में भी उनकी फॉर्म बहुत अच्छी रही थी. इसी तरह कैमरून ग्रीन की घरेलू क्रिकेट में अच्छी फॉर्म थी. 18 सदस्यीय दल में सबसे चौंकाने वाली बात है नाथन लियोन को ना चुना जाना.
Cameron Green and Will Pucovski headline a list of five uncapped players in an extended 17-man Australian Test squad @alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/OiMqyA8yid
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 12, 2020
ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिर जीतने पर होगी जो 2018-19 में उसने पहली बार गंवाई. तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी जिसके बाद तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. चयनकर्ताओं ने 19 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया ए टीम की भी घोषणा की है, जिसमें टेस्ट टीम के नौ सदस्य हैं. यह भारत के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्विपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.
ऑस्ट्रेलिया ए टीम : सीन एबॉट, एश्टन एगर, जो बर्न्स, जैक्सन बर्ड, एलेक्स कारे, हैरी कॉन्वे, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, निक मेडिंसन, मिचेल मार्श (फिट होने पर), माइकल नेसर, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मार्क स्कीटी, विल सदरलैंड, मिशेल स्विपसन.