उमा भारती. फाइल फोटो.
बीजेपी नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा, ‘‘कमलनाथ (Kamal Nath) बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं. वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं.’’ उन्होंने कहा कि एमपी का उपचुनाव उन्होंने बहुत ही टेक्निकल रूप से लड़ा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 13, 2020, 8:53 AM IST
उमा ने कहा, ‘‘कमलनाथ जी ने भी (28 विधानसभा सीटों पर हुआ) उपचुनाव बहुत अच्छा लड़ा… वह इसी तरह से अपनी सरकार चलाए होते तो मामला गड़बड़ नहीं होता (उनकी सरकार नहीं गिरती).’’ उमा ने कहा, ‘‘वह (कमलनाथ) बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं. वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनाव उन्होंने (कमलनाथ) बहुत ही टेक्निकल (तकनीकी रूप से) लड़ा. जैसे उन्होंने मलहरा में राम सिया भारती को खड़ा किया.’’ प्रदेश में 28 सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा ने 19 सीटों पर विजय हासिल की जबकि विपक्षी कांग्रेस को मात्र नौ सीटों से संतोष करना पड़ा है.
प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार एवं उनके पुत्र मुदित शेजवार को उपचुनाव में सांची सीट से पार्टी प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए काम नहीं करने के आरोप पर मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के संबंध में उमा ने शेजवार को बचाव करते हुए कहा, ‘‘शेजवार को नोटिस देना औपचारिकता है. उस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने पार्टी विरोध में काम नहीं किया.’’ उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में विष्णुदत्त शर्मा से बात की है.