Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
Gwalior27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- एक दिन पहले शिवपुरी के पोहरी में गाड़ी पलटने से हुई थी 10 कि मौत
ग्वालियर। श्योपुर के विजयपुर तहसील के इन दो गांव डेंडरी खुर्द और डेंडरी कला में दीपावली पर मातम पसर गया है। यहां से दोपहर एक साथ 10 अर्थियां उठी है। एक दिन पहले रिश्तेदार के यहां से गमी में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार और उनके करीबी रिश्तेदारों सहित 10 लोगों की पिकअप गाड़ी पलटने से मौत हो गई थी। शनिवार को इन दोनों गांव से मृतकों की अंतिम यात्रा निकाल अंतिम संस्कार किया गया है। जिस समय शवों को अर्थी पर रखा जा रहा था माहौल बहुत गमगीन हो गया था।
यह हुई थी घटना
शिवपुरी के पोहरी के पास मोरावन गांव निवासी सोबरन सिंह गुर्जर की 2 दिन पहले मौत हो गई थी। उनकी गमी में शामिल होने के लिए श्योपुर के विजयपुर तहसील के दो गांव डेंडरी खुर्द और डेंडरी कला से करीब एक ही परिवार और रिश्तेदार कुल 35 लोग एक पिकअप गाड़ी में भरकर गए थे। लौटते समय गाड़ी पोहरी के ककरा गांव के पास मोड़ पर पलट गई थी। हादसे में 1 बालिका, 3 महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हुई थी।
इनकी हुई थी मौत
भारत सिंह पुत्र गोपी गुर्जर उम्र 40 साल निवासी डेंडरी खुर्द थाना अगरा श्योपुर, जगमोहन सिंह पुत्र कुंवरपाल गुर्जर उम्र 50 साल, जगमोहन सिंह पुत्र महाराज सिंह गुर्जर उम्र 60 साल, गब्बर सिंह पुत्र कुंवरपाल गुर्जर उम्र 45 साल, दुर्गा बाई पत्नि गजब सिंह गुर्जर उम्र 28 साल, प्रत्या पुत्री गजब सिंह उम्र 4 साल, कमलाबाई पत्नि टीकाराम गुर्जर उम्र 50 साल, मुन्नी पत्नि दीवान सिंह गुर्जर उम्र 50 साल, नरोत्तम पुत्र गोपी गुर्जर उम्र 45 साल और हरविलास पुत्र बद्री गुर्जर उम्र 50 साल निवासी डेंडरी कलां की मौत हुई है।