ग्वालियर में हादसा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जेब में मिला आधार कार्ड

ग्वालियर में हादसा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जेब में मिला आधार कार्ड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के जलालपुर में रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह युवक का शव मिला है। युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। मृतक की जेब से आधार कार्ड भी मिला है। पुलिस इसके आधार पर पहचान और जांच कर रही है।

पुरानी छावनी थाना पुलिस को रविवार सुबह जलालपुर के पास रेलवे लाइन पर युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। इसी आधार पर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में ये हादसा नजर आ रहा है।

किसका का है आधार कार्ड

मृतक की जेब से मिला आधार कार्ड किसी प्रेम नारायण पुत्र गोपाल निवासी शिवपुरी के नाम पर है। जन्मतिथि 1988 लिखी हुई है। शिवपुरी पुलिस को भी सूचना दी गई है।



Source link