अब आलम यह है कि पार्टी उपचुनाव के दौरान हुई नियुक्तियों को लेकर जल्दी कोई बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. (सांकेतिक फोटो)
उपचुनाव के दौरान बड़े नेताओं की सिफारिश पर पीसीसी (PCC) ने जिला से लेकर प्रदेश इकाई तक ढेरों नियुक्तियां की थीं.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है उपचुनाव के दौरान हुई नियुक्तियां कांग्रेस के पक्ष में असरदार थी. यही कारण है कि 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, लेकिन नियुक्तियों पर फैसला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लेंगे. उप चुनाव के दौरान ढेरों नियुक्ति पत्र जारी करने वाली कांग्रेस में अब नियुक्तियों को रद्द करने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है के उपचुनाव में कांग्रेस का दाव नहीं चला और अब कांग्रेस पार्टी को समझ लेना चाहिए कि चुनाव जीतने के लिए नियुक्तियों का सहारा नहीं बल्कि जनता में अपनी पकड़ बनाना होती है.
नियुक्तियों को लेकर जल्दी कोई बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है
दरअसल, उपचुनाव के दौरान बड़े नेताओं की सिफारिश पर पीसीसी ने जिला से लेकर प्रदेश इकाई तक ढेरों नियुक्तियां की थीं. बताया जा रहा है कि प्रचार प्रसार के प्रभारी, सहप्रभारी से लेकर करीब 2000 नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे, ताकि उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में मजबूती के साथ माहौल बन सके. लेकिन नियुक्ति पत्र लेकर अपने जिलों में पहुंचे नेताओं ने कांग्रेस को मजबूत कम और बीजेपी को कांग्रेस के को घेरने का मौका ज्यादा दिया था. और अब आलम यह है कि पार्टी उपचुनाव के दौरान हुई नियुक्तियों को लेकर जल्दी कोई बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है.