Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व मंत्री एवं भोपाल उत्तर क्षेत्र से विधायक 68 वर्षीय आरिफ अकील कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट् वीट कर यह जानकारी दी।
- दोनों नेताओं ने ट् वीट कर दी जानकारी, कहा- जो हमारे संपर्क में आए, वे जांच करा लें।
पूर्व मंत्री 68 साल के आरिफ अकील और 46 साल के कमलेश्वर पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों नेताओं ने ट् वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो हमारे संपर्क में आए हैं, वे जांच करा लें। अकील भोपाल उत्तर विधानसभा और पटेल सीधी जिले की सिहावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। दोनों ही नेता कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे।

पूर्व मंत्री आरिफ अकील का ट् वीट
पूर्व मंत्री आरिफ अकील ने बताया है कि कल रात से मुझे कोविड के हल्के झटके महसूस हो रहे थे। मेरी RT-PCRरिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे कृपया जांच करा लें।मुझे विश्वास है कि अल्लाह हुकुम से जल्दी ही आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। छह बार से विधायक अकील को ब्रेन क्लोटिंग होने की वजह से 11 सितंबर को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया था। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का ट् वीट
इसी तरह पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट् वीट कर बताया कि 15 नवंबर से मुझे कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैने कोविड का टैस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं भोपाल में अपने घर पर ही आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। पटेल वर्ष 2013 में पहली बार चुनाव जीत कर विधायक बने थे। वे दोबारा 2018 में विधायक बने तो कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए।