Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- दीपावली पर घर-दुकान में हुए अग्नि हादसे
दीपावली पर्व पर शनिवार को शहर में आग लगने के चार हादसे हुए। अग्निशमन दल की सक्रियता से कोई घटना विकराल रूप नहीं ले सकी, समय पर ही इसे बुझा लिया गया। इनमें गढ़ा में दुकान व गोहलपुर के एक घर में हादसे हुए जहाँ कुछ आर्थिक नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शनिवार को पहली घटना आनंदकुंज गढ़ा में अतुल दुबे की आयुर्वेद सामग्री की दुकान में हुई। यहाँ शॉर्ट सर्किट से आग लगी। सूचना पर पहुँची दमकल गाड़ी ने तत्काल ही इसे काबू में किया। घटना में पाँच हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दोपहर बाद पुलिस कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड को गोहलपुर बस्ती नंबर 2 में राम प्रसाद कुशवाहा के घर पर आग लगने की सूचना मिली।
फायर ब्रिगेड के एक वाहन ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाई। इस हादसे में गृहस्थी का सामान जल गया। दमकल प्रवक्ता के अनुसार आग लगने का कारण अज्ञात है, वहीं हादसे में 20 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।
टाल में आग की सूचना पर दौड़ीं गाड़ियाँ
शनिवार को गोरखपुर स्थित पवनपुत्र अपार्टमेंट के पास स्थित एक सूखे पेड़ में किसी ने पूजा का दीपक रखा। इससे पेड़ में आग लग गई, दमकल वाहन ने मौके पर पहुँचकर आग बुझाई। रविवार को फायर ब्रिगेड को गंगासागर एकता चौक के पास लकड़ी टाल में आग लगने की सूचना मिली, बड़ी दुर्घटना की आंशका पर चार वाहनों को मौके पर भेजा गया।
वहाँ टाल के पास पड़े कचरे में आग लगी थी, संभावना जताई जा रही है कि रॉकेट पटाखा गिरने से सूखे कचरे में आग लगी होगी। कचरा टाल के समीप ही था यदि समय रहते आग न बुझाई जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बिलहरी चेतना मैदान की झाड़ियों में भी आग लगी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया।
एबी स्विच में आग, सप्लाई बंद
भानतलैया सब स्टेशन के समीप एबी स्विच में आग लगने से भानतलैया और मिशन कम्पाउंड फीडर से जुड़े कुछ क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रभावित हुई। इस दौरान एबी स्विच कनेक्शन अलग कर बैकअप सप्लाई से विद्युत आपूर्ति कर सुधार कार्य कराया गया। भानतलैया, घंटाघर, मिशन कम्पाउंड क्षेत्र, नौदराब्रिज, तीन पत्ती व सिविक सेंटर की सप्लाई बंद हो गई।