- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- There Was A Fierce Dispute Between Two Families, The Police Rushed To The Spot On The Information Of Stone Pelting.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस से हुज्जत करते बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
मल्हारगंज इलाके की अर्जुन पल्टन (जिंसी) में सोमवार रात जिलाबदर गुंडे और एक बदमाश के बीच मकान पर कब्जे की बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। आसपास में रहने वाले इन बदमाशों ने अपने कई गुंडे साथियों को बुला लिया और पूरे इलाके में विवाद का माहौल खड़ा कर दिया। मल्हारगंज पुलिस के बीट के जवान मौके पर पहुंचे तो एक बदमाश ने वीडियो बनाने की बात पर पुलिस जवान से हुज्जत कर ली।
मल्हारंगज टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि विवाद जिंसी के रहने वाले भोला पिता रामेश्वर यादव (15 अपराध) और बब्बू पिता मनोहर यादव (4 अपराध) के बीच हुआ था। भोला यादव ने बब्बू यादव की मां के साथ मकान को लेकर गाली गलौज कर ली थी। इसी के बाद बब्बू को पता चला तो वह अपने 10 -12 साथियों को लेकर इलाके में आ गया। वहीं, भोला यादव ने अपने परिवार के जिलाबदर हो चुके बदमाश जगदीश यादव व अन्य साथियों को बुला लिया।
विवाद की सूचना मिलते ही बीट के दो जवान मौके पर पहुंचे तो गाली-गलौज व पथराव कर रहे एक पक्ष का जवान ने वीडियो बनाया। इसी पर भोला यादव भड़क गया और वीडियो बना रहे पुलिस जवान से उसका मोबाइल छीनने लगा, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज को जवान से बंदूक छीनने की घटना बता कर वीडियो वायरल कर दिया। बाद में फोर्स के साथ पुलिस टीम वहां पहुंची तो भोला यादव व उसके परिवार के बदमाश व साथी भाग निकले।
इधर, बब्बू यादव की मां सतन बाई थाने आई और भोला यादव उसके पिता रामेश्वर यादव व रजत यादव के खिलाफ रांगोली की दुकान में तोड़-फोड़ करने, मकान में घुसकर मारपीट करने और गाली गलौज कर धमकाने की रिपोर्ट की। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर केस दर्ज कर दोनों पक्षों के बदमाशों की तलाश शुरू की है।
इधर, सतन बाई का आरोप है कि भोला यादव और उसके परिवार के लोग हमारे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कल पथराव में 200 साल पुराने मंदिर में गंगा मैय्या और कार्तिक भगवान की मूर्ति भी तोड़-फोड़ दी।