किसानों को सुविधा: अब विपणन संघ नकद में अपने काउंटर से बेचेगा यूरिया

किसानों को सुविधा: अब विपणन संघ नकद में अपने काउंटर से बेचेगा यूरिया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अनुपात का नियम बदलने पर 266.50 रुपए प्रति बोरी बेचेंगे।

  • सोसायटियों व बाजार में जो दाम रहेंगे उन्हीं दामों पर विपणन संघ भी बेचेगा

सोसायटी, बाजार के बाद अब विपणन संघ भी अपने कार्यालय की खिड़की से किसानों को नकद में यूरिया बेचेगा। इससे किसानों को सुविधा तो मिलेगी ही, वे बाजार में होने वाली धोखाधड़ी से भी बचेंगे। इस साल रबी सीजन में करीब 2.25 लाख हेक्टेयर भूमि पर जिले के किसान गेहूं, चना सहित अन्य फसलों की बुआई करेंगे।

वर्तमान में 75% किसानों ने अपने खेतों में रबी फसलों की बोवनी कर दी है। खेतों में बोवनी के पहले व मध्य में किसानों को यूरिया की आवश्यकता होती है। इसके लिए कृषि विभाग, सहकारी समितियों व विपणन संघ के माध्यम से किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में जिले में यूरिया का पर्याप्त भंडारण है। जिला विपणन संघ के पास ही 2500 टन यूरिया का भंडारण है। जिसे वह कार्यालय से ही खुले में बेचने की तैयारी में है। अब तक सहकारी समितियों व बाजार के माध्यम से ही यूरिया बेचा जा रहा था। किसानों को परेशान ना होना पड़े इसलिए विपणन संघ यह सुविधा दे रहा है।

अंगूठा लगाने पर मिलेगा यूरिया, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड लाना होगा
जिला विपणन अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने बताया पूर्व में शासन द्वारा 55/45 के अनुपात में यूरिया दिया जा रहा था, लेकिन अब अनुपात को 70/30 कर देने से विपणन कार्यालय भी 266.50 रु. प्रति बोरी यूरिया किसानों को बेचेगा। उन्होंने बताया विपणन संघ के पास वर्तमान में 2500 टन यूरिया है।
जिले का कोई भी किसान अपनी ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड लाकर मंगलवार से नकद यूरिया खरीद सकता है। इसके लिए किसान को आना अनिवार्य होगा। क्योंकि पीओएस मशीन पर उसका अंगूठा लगाने पर ही उसे यूरिया वितरित किया जाएगा। किसानों को यूरिया खेत में लगाई गई फसल, रकबे के अनुसार ही दिया जाएगा।



Source link