भारतीय क्रिकेट टीम की टीम की जर्सी अब एमपीएल स्पोर्ट्स डिजाइन और तैयार करेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की टीम की जर्सी अब एमपीएल स्पोर्ट्स (MPL Sports) डिजाइन और तैयार करेगा. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी मंगलवार को दी है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 17, 2020, 11:38 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट प्रायोजक और आधिकारिक व्यापारिक भागीदार के रूप में मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) भारत का सबसे बड़े ई स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है. नई साझेदारी के तहत, एमपीएल स्पोर्ट्स ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक तीन साल का समझौता किया है. एमपीएल स्पोर्ट्स बीसीसीआई से साथ भारत के आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे 2020-21 के साथ इस साझेदारी की शुरुआत कर रहा है.
IND vs AUS: टिम पेन चाहते हैं भारत के खिलाफ यह खिलाड़ी शुरू करे पारी
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा डिजाइन और तैयार किट में दिखाई देंगे. टीम इंजिया की जर्सी के अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स लाइसेंस प्राप्त टीम इंडिया के दूसरे सामान को भी बेच पाएंगे. इस कॉन्ट्रेक्ट पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ”यह साझेदारी हमें टीम इंडिया के लिए और देश में खेल के लिए एक अलग लेवल पर लेकर जाएगी.हम एमपीएल स्पोर्ट्स जैसे युवा भारतीय ब्रांड के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए रखें. इस साझेदारी का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय क्रिकेट फैन मर्चेंडाइस तक पहुंच को आसान बनाना है, जिसमें देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रतिष्ठित भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी शामिल है.
न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दिया विलियमसन-बोल्ट को आराम, टिम साउदी बने कप्तान
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ”2023 तक भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए किट प्रायोजक के रूप में एमपीएल स्पोर्ट्स की नियुक्ति के साथ भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है.”
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces MPL Sports as Official Kit Sponsor for Team IndiaAs part of a three-year deal, MPL Sports designed and manufactured jerseys will be worn by Men’s, Women’s and the Under-19 INDIAN cricket teams.More details 👉 https://t.co/Cs37w3JqiQ pic.twitter.com/VdIWcXGV8M
— BCCI (@BCCI) November 17, 2020
एमपीएल स्पोर्ट्स किफायती उत्पादों की बड़ी रेंज ऑफर कर रहा है. इसमें मास्क, कलाई बैंड फुटवियर, हेड गियर आदि शामिल हैं. ब्रांड की योजना प्रशंसकों को निर्यात करने के लिए हाई क्वालिटी कपड़े और सामान लॉन्च करने की भी है.