मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की समीक्षा बैठक.
मध्य प्रदेश में यातायात व्यवस्था (Traffic System) को दुरुस्त करने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra)के मुताबिक, भोपाल में नया यातायात संचालनालय और दतिया में नया ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर जोर
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार की कोशिश सड़क पर होने वाले हादसों को कम करने की है इसके लिए बेहतर प्रशिक्षण और सामाजिक जागरूकता जरूरी है. यही वजह है कि सरकार ने एक फैसला यह भी किया है कि जो सामाजिक संस्थाएं ट्रैफिक जागरूकता के लिए काम कर रही हैं उन्हें पुरस्कृत करने का फैसला किया गया है. सरकार इनके लिए दो लाख से लेकर पांच तक के पुरस्कार का प्रावधान कर सकती है.
क्या है ट्रैफिक की स्थिति?हाल ही में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सामने आए सड़क हादसों के आंकड़े के मुताबिक, एमपी में रोड एक्सीडेंट में हर साल मौत का प्रतिशत बढ़ रहा है. रोड एक्सीडेंट में मौत का ग्राफ 2015 में 8.69%, 2016 में 3.65%, 2017 में 5.5%, 2018 में 5.2%, 2019 में 5.1% बढ़ा है. 2014 में मौत का आंकड़ा 8569 से बढ़कर 2019 में 11249 यानी 23.82% हुआ. जनवरी से जून 2020 तक लॉकडाउन की वजह से मौत के ग्राफ 2019 की तुलना में 24.4% की कमी आई है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क हादसों में हो रही मौत के पीछे कारण तेज गति से वाहन चलाना आया है.