नई दिल्ली: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. यूसुफ पठान का जन्म वडोदरा के एक गरीब परिवार में हुआ था. अपने बचपन में बुरे दौर से गुजरने के बाद भी उन्होंने और छोटे भाई इरफान ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी काबिलियत के बल पर भारतीय टीम में बड़ा नाम बनाया.
यूसुफ पठान बेहद टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक है हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला. लेकिन अपने छोटे से करियर में भी ये खिलाड़ी कई बड़े कारनामे कर गया. यूसुफ ने भारत के लिए दो 2 वर्ल्ड कप जीते. साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप.
Wishing a very Happy Birthdayto chacha @iamyusufpathan – the lethal run making machine! May your day be filled with lots of love and laughter! Hope you and everyone at home are doing wellpic.twitter.com/O5s7NeAVR5
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 17, 2020
आज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के जन्मदिन पर उनके छोटे भाई इरफान पठान (Irfan Pathan) और भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है. युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘चाचा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई. घातक रन बनाने की मशीन! आपका दिन बहुत प्यार और हँसी से भरा हो! आशा है कि आप और घर के सभी लोग अच्छा कर रहे होंगे’.
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर अपने बड़े भाई को बधाई देते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘ये उस वक्त की बात है जब हम पतले हुआ करते थे और हमारी मूंछ भी.
Ye us waqt ki baat Hai jab ham patle hua karte the or Humari muche bhi Love you Lala @yusuf_pathan pic.twitter.com/YKzDSSIWhw
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 17, 2020
बता दें कि यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने करियर में भारत के लिए 41 वनडे पारियों में 810 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोके हैं. वहीं यूसुफ ने 18 टी 20 पारियों में 236 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए.