सवा लाख लोगों की Royal Enfield बाइक्स की बुकिंग पेंडिंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

सवा लाख लोगों की Royal Enfield बाइक्स की  बुकिंग पेंडिंग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?


Royal Enfield

भारतीयों को Royal Enfield बाइक्स काफी पसंद हैं इस बात से शायद ही कोई अनजान हो. यही वजह है कि कंपनी के पास 1.25 लाख बुकिंग्स पेंडिंग हैं. जानिए क्यों?


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 17, 2020, 12:08 PM IST

नई दिल्ली. भारतीयों को Royal Enfield बाइक्स काफी पसंद हैं इस बात से शायद ही कोई अनजान हो. यही वजह है कि कंपनी के पास 1.25 लाख बुकिंग्स पेंडिंग हैं. ये बुकिंग्स क्लासिक 350 और बुलेट 350 के लिए हैं. इस बैकलॉग के पीछे एक कारण यह भी है कि कंपनी मौजूदा समय में सप्लाई से जुड़ी कुछ समस्याओं से गुजर रही है जिस वजह से इतनी बुकिंग्स पेंडिंग हो गई हैं.

हाल ही में आई रॉयल एनफील्ड की 350cc सेगमेंट में यह बाइक लॉन्च की है. इस बाइक को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस बाइक की अभी तक 8,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. कंपनी ने भारत में हर महीने 1 लाख बाइक्स सेल करने का टारगेट तय किया है. बता दें कि अक्टूबर में कंपनी ने 70,000 बाइक्स सेल की थी.

Meteor 350 की इस बाइक से है टक्कर
Royal Enfield Meteor 350 को भारत में 1,75,825 रुपये में लॉन्च किया गया है. Fireball, Stellar और Supernova जैसे 3 वेरियंट और Yellow, ‌Black और Red कलर में लॉन्च यह बाइक Honda H’Ness CB350 और Jawa twins से मुकाबला करेगी.खास है मीटियर का इंजन

Royal Enfield Meteor 350 में BS6 कंप्लायंट 349 cc का एयर कुल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है. मीटियर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही फोन से ही नेविगेशन कनेक्ट कर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में देख सकते हैं.





Source link