पति के गम में दी जान: ग्वालियर में 3 साल की बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के सामने खड़ी हो गई महिला, मौत

पति के गम में दी जान: ग्वालियर में 3 साल की बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के सामने खड़ी हो गई महिला, मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अकबरपुर रेलवे ट्रैक पर जांच करती पुलिस

पति की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रही महिला ने 3 साल की बेटी को गोद में लिया और ट्रेन के सामने खड़ी हो गई। ट्रेन आई और दोनों को काटते हुए निकल गई। घटना बुधवार सुबह अकबरपुर पुरानी छावनी की है। 5 महीने पहले महिला के पति ने भी इसी तरह जान दी थी।

पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि अकबरपुर रेलवे ट्रैक के पास एक महिला व तीन साल की बच्ची का शव पड़ा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शवों की पहचान अकबरपुर निवासी 28 वर्षीय वीना वर्मा पत्नी विकास वर्मा व उसकी तीन साल की बेटी अंकिता के रूप में हुई है। साथ ही पता चला कि मृतका डिप्रेशन में थी और उसका उपचार चल रहा है। आसपास पूछताछ करने पर महिला के द्वारा बेटी को गोद में लेकर पटरी पर खड़े होने की बात सामने आई है। पुलिस का मानना है कि महिला ने खुदकुशी की है।

इसी जगह पति ने भी की थी खुदकुशी

मृतका के पति विकास ने पांच माह पूर्व बीमारी से तंग आकर इसी रेल लाइन पर ट्रेन से कटकर जान दी थी। इस घटना के बाद से महिला डिप्रेशन में थी।



Source link