MP : CM शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का भोपाल में निधन

MP : CM शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का भोपाल में निधन


गुरुवार दोपहर गोंदिया में होगा अंतिम संस्कार

स्व. घनश्याम दास मसानी का अंतिम संस्कार कल गुरुवार दोपहर 2.30 बजे गोंदिया में किया जाएगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) के श्वसुर घनश्याम दास मसानी का आज निधन हो गया. वो 88 वर्ष के थे. उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली. यहां वो एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्यामदास जी मसानी का निधन हो गया.हृदयाघात से भोपाल के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. शिवराज सिंह चौहान तिरुपति की यात्रा पर हैं. उनके देर रात भोपाल पहुंचने की खबर है.

समाज सेवी थे स्व. मसानी
घनश्याम दास मसानी 88 वर्ष के थे.उनके परिवार में उनकी पत्नी सुशीला देवी, 3 बेटियां रेखा ठाकुर, कल्पना सिंह और साधना सिंह तथा 2 बेटे अरूण सिंह मसानी और संजय सिंह मसानी हैं.घनश्यामदास मसानी का जन्म 15 नवम्बर 1932 को महाराष्ट्र के गोंदिया में हुआ था. वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय स्वयं सेवक एवं समाजसेवी थे.

गुरुवार को गोंदिया में होगा अंतिम संस्कार-स्व. घनश्याम दास मसानी का अंतिम संस्कार कल गुरुवार दोपहर 2.30 बजे गोंदिया में किया जाएगा.





Source link