बीमारियों को रोकने सफाई जरुरी: ग्वालियर में नियमित चलेगा सफाई अभियान, जिला स्तर के अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

बीमारियों को रोकने सफाई जरुरी: ग्वालियर में नियमित चलेगा सफाई अभियान, जिला स्तर के अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के रवि नगर के पास पुलिया की सफाई के निर्देश देते कलेक्टर

सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार सुबह शहर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में कोई भी कोताही ना बरतें एवं अभियान चलाकर सभी वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था करें। जिससे आम जनों को परेशानी ना हो और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम की जा सके। यहां बता दे एक दिन पहले ही बैठक में मंत्री और विधायक ने जताई थी सफाई न होने पर नाराजगी।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सुबह साईं बाबा मंदिर के पास, जीडीए के सामने स्थित रवि नगर, द्वारकापुरी आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम अपने सभी संसाधन लगाकर शहर के सभी वार्डों में अभियान चलाएं और बेहतर सफाई व्यवस्था शहरवासियों को दें। इसके साथ ही शहर के नागरिकों से भी आग्रह किया कि सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।

डोर टू डोर करें कचरा कलेक्शन

कलेक्टर ने कहा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे जो वाहन खराब है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।

अधिकारी करें निगरानी

उन्होंने कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए जिला स्तर के अधिकारियों की टीमें बनाई गई है जो कि सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न संक्रामक बीमारियों डेंगू चिकनगुनिया आदि की रोकथाम के लिए भी आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा कि वह सड़क पर कचरा ना फेंके और पानी इकट्ठा ना होने दें।



Source link