- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Blackmail Was Threatening To Make Objectionable Photo Of Real Sister And Her Male Friend Viral On Social Media
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेट सायबर सेल की गिरफ्त में आया आरोपी शुभम
- बहन के पुरुष मित्र से मांग रहा था 40 हजार रुपए, स्टेट सायबर सेल ने दबोचा
- मैकेनिक है आरोपी, दोनों को सबक सिखाना चाहता था
बदले की भावना में एक युवक ने अपनी ही बहन की सामाजिक प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया। बहन के मोबाइल में एक युवक के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो को वह वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। वह 40 हजार रुपए की मांग कर रहा था। परेशान होकर बहन और उसके पुरुष मित्र ने स्टेट सायबर सेल की मदद ली। जांच के आधार पर गुरुवार को स्टेट सायबर सेल ने आरोपी को दबोचा, तो परिवार के लोग भी अवाक रह गए।
फेसबुक मैसेंजर से दे रहा था धमकी
स्टेट सायबर सेल जबलपुर जोन के एसपी अंकित शुक्ला ने मामले का खुलासा किया। उन्हाेंने बताया कि सिवनी निवासी युवक ने शिकायत की थी। उसने बताया कि उसका और उसकी महिला मित्र की निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर कोई 40 हजार रुपए मांग रहा है। ये धमकी उसे फर्जी फेसबुक बनाकर उसके मैसेंजर से दी जा रही थी। शिकायतकर्ता को उनकी आपत्तिजनक फोटो भी मैसेंजर पर आरोपी ने सेंड किया था। प्रकरण की जांच में निरीक्षक हरिओम दीक्षित, एसआई हेमंत पाठक, आरक्षक मनीष उपाध्याय और शुभम सैनी को लगाया गया।
फेसबुक आईडी बनाने में प्रयुक्त आईपी एड्रेस से पहुंची टीम
स्टेट सायबर सेल ने फेसबुक आईडी के माध्यम से आरोपी के मोबाइल का आईपी एड्रेस निकाला। इसके आधार पर टीम ने सिवनी निवासी शुभम भारद्वाज (22) को गिरफ्तार किया। आरोपी शिकायतकर्ता के महिला मित्र का सगा भाई निकला। शुभम पेशे से वाहन मैकेनिक है। बहन के प्रेम प्रसंग को लेकर वह गुस्से में था। बहन के मोबाइल फोन से उसकी निजी फोटो चुराई और फिर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके मैसेंजर का प्रयोग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा। वह शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपए मांग रहा था। टीम ने झांसे में फंसाने के लिए शिकायतकर्ता के माध्यम से आरोपी को पैसे देने के बहाने बुलवाया और दबोच लिया।