Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूलएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
भीमपुर के धामन्या गांव में सड़क पर गड्ढे होने पर लाेगाें ने रुपए एकत्र कर और श्रमदान कर मरम्मत की। कोरकू उन्नतशील समाज के पूना सिंह धिकारे ने बताया सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की और निर्णय लिया कि पंचायत मदद नहीं कर रही है तो हम मिलकर ही अब यह सड़क का सुधार करेंगे। श्रमदान करते हुए ग्रामीणों ने पहले गड्ढों काे भरा और उसके बाद सीमेंटीकरण कर बदहाल सड़क को चलने लायक बनाया। गांव के महादेव बेठे, युवा अध्यक्ष विनेश कुमार बेठे, उपाध्यक्ष नामदेव बारस्कर, संतोष चौहान, संतोष बेठे, अरविंद कासदे ने बताया धामन्या गांव से रोजाना ग्रामीणों को बाजार सहित कृषि कार्य के लिए भीमपुर आना पड़ता है। सड़क के गड्ढों की कारण से आवागमन में परेशानी होती थी। सड़क सुधार कार्य के लिए पंचायत के सरपंच सचिव से कई बार आग्रह किया, लेकिन सड़क की समस्या दूर नहीं की। सड़क के गड्ढों से सभी ग्रामीण परेशान थे। सभी ने मिलकर गड्ढों को भरने का काम किया। इस दौरान ग्रामीण दिनेश भलावी, छोटू कुमरे, भादा करोचे, बालाजी भलावी, मौजी कासदे, खुशराज दहीकर, चैतराम कासदे मौजूद थे।