Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीईटी काउंसलिंग में शामिल होने आए छात्रों ने दस्तावेज चेक करवाए।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में सीईटी की 700 से ज्यादा खाली सीटों पर प्रवेश के लिए गुरुवार से काउंसलिंग शुरू हुई। 12 विभागों की 37 कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए काॅलेज लेवल पर ऑफलाइन काउंसिलिंग तीन दिन चलेगी। काउंसिलिंग के दौरान पूरी तरह से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन देखने को मिला। छात्र जहां हाथों को सैनिटाइज कर मास्क लगाकर पहुंचे। वहीं, स्टाफ ने भी सतर्कता बरतते हुए छात्रों के दस्तावेजों को तीन फीट की दूरी से लिया। उन्हें सैनिटाइज करने के बाद चेक किया। इसके बाद उनके दस्तावेज लौटा दिए गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रबंधन ने पांच सत्र में छात्रों को बुलाया है।

इस प्रकार से हाल में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया।
सीईटी की 700 से ज्यादा खाली सीटों पर प्रवेश के लिए हो रही काउंसलिंग में अभ्यर्थी अपनी मेरिट के आधार पर दिए गए समय एवं स्थान पर इसमें शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लाना है। फिलहाल, बीकॉम ऑनर्स, एमबीए एमएस, बीए एलएलबी, बीए ऑनर्स इकोनाॅमिक्स, एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस इकॉनामिक्स, फाइनेंशियल सर्विसेस जैसे कोर्स की 10 से 35% तक सीटें खाली हैं। छात्रों की संख्या को देखते हुए प्रबंधन ने दो स्थानों पर काउंसलिंग रखी है। ग्रुप ए के लिए खंडवा रोड स्थित विवि सभागृह में जबकि ग्रुप बी और सी के लिए ईएमआरसी में काउंसलिंग हो रही है। बता दें, इस बार 833 सीटों के लिए 3500 आवेदन आए थे। इनमें से ज्यादातर ने एमबीए पाठ्यक्रम को पहली पसंद के रूप में चुना है।

तीन दिनों तक काउंसलिंग चलेगी।
मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता ने बताया, काउंसलिंग 19 से 21 नवंबर तक चलेगी। उसके बाद पोर्टल पर प्रवेश और रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड की जाएगी। दस्तावेजों के साथ ही छात्रों को फीस के लिए 10 हजार का डीडी लाना जरूरी है। कोविड को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले सैनिटाइजर, फिर थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है। मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस रखना सभी के लिए अनिवार्य है।