- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- CA Exam From Tomorrow, Which Could Not Be Given In Kovid, Exam Will Be Held Again In January
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की फाउंडेशन, इंटर और फाइनल की परीक्षा 21 नवंबर से शुरू होने जा रही है। यह 14 दिसंबर तक चलेगी। कोरोना को देखते हुए आईसीएआई (इंस्ट्रीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया) ने इस बार स्टूडेंट को राहत दी है। यानी किसी स्टूडेंट को या उसके परिवार में किसी सदस्य को कोरोना हो गया है तो वे उनके लिए अगले साल 21 जनवरी से फिर से परीक्षा रखी जाएगी। इसमें वे शामिल हो सकेंगे। आईसीएआई की रतलाम ब्रांच चेयरमैन अमित वच्छानी ने बताया सीए की फाउंडेशन की परीक्षा 21 नवंबर, इंटर की 22 नवंबर और फाउंडेशन की परीक्षा 8 दिसंबर से शुरू होगी। इस बार परीक्षा केंद्र बढ़ाए है। इस बार शहर के दो केंद्रों में परीक्षा होगी। इसमें एक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय और दूसरा शासकीय कन्या महाविद्यालय। वहीं कोविड के कारण जो बच्चे इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनके लिए 21 जनवरी से फिर परीक्षा होगी। उनके लिए भी फिर से यही केंद्र रहेंगे। शिक्षकों को मिलेंगे आईडी कार्ड- रतलाम | सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आइडी कार्ड दिए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत सभी शिक्षकों को यह आईडी कार्ड जारी किए जाएंगे।