- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- 26 New Color Workers From All Over The Country Selected For MPSD, 16 From Madhya Pradesh Got A Chance
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइनल सिलेक्शन के दौरान नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी और रंगनिर्देशक राजीव वर्मा। फाइल फोटो
- नया सत्र 1 दिसंबर से शुरु होगा,
मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में सत्र 2020-21 में एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है।
चयनित 26 विद्यार्थियों में से इस बार सर्वाधिक 16 बच्चे मध्यप्रदेश के हैं। वहीं इस बार बिहार के एक भी कैंडिडेट को नहीं लिया गया। बाकी 16 विद्यार्थियों में से उत्तर प्रदेश के तीन, नई दिल्ली के दो तथा उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड और पंजाब के एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं। चयनित 26 विद्यार्थियों में से आठ लड़कियां हैं। मप्र नाट्य विद्यालय में प्रवेश के लिए भारत समेत नेपाल और बांग्लादेश के भी युवा कलाकार आवेदन करते हैं। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते विदेशों से किसी ने आवेदन नहीं किया था। अंतिम चयन कार्यशाला चार से सात नवंबर के बीच हुई थी, जिसमें 53 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। चयन समिति में फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा, एनएसडी दिल्ली से वीणा शर्मा, अमित रंजन बनर्जी कोलकाता, राजकमल नायर रायपुर और आलोक चटर्जी शामिल थे। विद्यालय द्वारा चयन प्रक्रिया के सभी चरण पूरे करने बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची 11 नवंबर को संस्कृति संचालनालय भेजी गई थी। शासन की अनुमति मिलते ही तय समय में सूची जारी कर दी गई।

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के नए बैच के लिए चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट।
विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने बताया कि नया सत्र एक दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा, जबकि सत्र 2019- 20 के विद्यार्थियों की बकाया कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। उल्लेखनीय नाट्य विद्यालय में एक वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 26 सीटें हैं। कोरोना संक्रमण के बावजूद ऑनलाइन प्रशिक्षण और प्रवेश प्रक्रिया संभव ना हो पाने से पाठ्यक्रम नौ माह पीछे हो गया है।