- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- People Roaming Without Masks In New Market; Yamraj Said If We Get Out Without A Mask, We Will Take It
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के न्यू मार्केट में लोगों को जागरूक करने के लिए यमराज और चित्रकूट की वेशभूषा में एनजीओ के लोग निकले और उन्होंने लोगों को जागरूक किया।
- भोपाल की सड़कों पर उतरे यमराज और चित्रगुप्त, लोगों को दी समझाइश
भोपाल में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी रोको-टोको अभियान शुरू हो गया है। शनिवार को भोपाल की सड़कों पर यमराज और चित्रकूट उतरे और उन्होंने बिना मास्क पहने लोगों को रोका और टोका। यमराज और चित्रगुप्त की वेशभूषा में एनजीओ के लोग निकले और कहा- बिना मास्क के बाहर निकले तो ले जाएंगे हम…।
जिला प्रशासन ने एनजीओ के साथ मिलकर न्यू मार्केट में जागरूकता अभियान चलाया। यहां पर लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई हो रही है। यहां पर 200 से 5 हजार रुपए तक की चालानी कार्रवाई की गई है। यमराज और चित्रगुप्त ने माइक से लोगों को जागरूक किया।
हमीदिया रोड पर मास्क न पहनने पर कार्रवाई
हमीदिया रोड मंगलवारा क्षेत्र पर तहसीलदार देवेन्द्र देव और टीम ने वहां बिना मास्क पहने घूम रहे 108 लोगों पर कार्रवाई की और 10 हजार 800 रुपए का का स्पॉट फाइन वसूला गया। साथ ही अगली बार उन्हें मास्क पहनने की समझाइश दी गई।
रेडक्रास का रोको टोको अभियान
रेडक्रास सोसाइटी ने रोको टोको अभियान शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अभी मास्क ही वैक्सीन है। कोविड-19 के तहत कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए नि:शुल्क मास्क और साबुन का वितरण किया गया। इसकी शुरुआत सुभाष नगर फाटक से हुई।