मार्कस स्टोइनिस ने कहा- पिता बनने से पहले विराट कोहली रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार होंगे

मार्कस स्टोइनिस ने कहा- पिता बनने से पहले विराट कोहली रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार होंगे


मार्कस स्टोयनिस ने की विराट कोहली की तारीफ (साभार-स्टोयनिस इंस्टाग्राम)

India vs Australia 2020: वनडे सीरीज से पहले बोले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस- विराट कोहली हमेशा अपना 100 फीसदी देते हैं


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 21, 2020, 5:27 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा कि विराट कोहली मैदान में हर बार अपना शत-प्रतिशत देते है और उनकी टीम भारतीय कप्तान की चुनौती से निपटने के लिए उसी अंदाज में तैयारी कर रही है. कोहली हालांकि सीमित ओवरों के छह मुकाबले और एडीलेड मे खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत वापस लौट जाएगें. ‘ईएसपीनक्रिकइंफो’ के मुताबिक स्टोइनिस ने कहा, ‘ विराट की चिंता मत करिये. वह हर मैच में अपना सब कुछ देते है. शायद अतिरिक्त प्रेरणा होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि 110 प्रतिशत से अधिक कोई अतिरिक्त प्रेरणा होती है.’

विराट कोहली का पितृत्व अवकाश सही
स्टोयनिस ने विराट कोहली के पितृत्व अवकाश को सही ठहराते हुए कहा, ‘ देखते हैं. मुझे यकीन है कि वह (कोहली) जाने (भारत) के लिए तैयार होंगे. वह अपने बच्चे के जन्म के लिए घर जा रहे है, जो मेरी राय में सही फैसला है. इसलिए मुझे यकीन है कि वह अतिरिक्त प्रेरित होंगे.’ स्टोइनिस ने कहा कि कोच जस्टिन लैंगर और उनकी टीम के पास सफेद गेंद के क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक में शामिल भारतीय कप्तान का मुकाबला करने के लिए पूर्ण रणनीति होगी. उन्होंने कहा, ‘ निश्चित रूप से हमें हमारी रणनीतियों के बारे में पता है. हम ऐसी योजना पर अतीत में काम कर चुके हैं, और कई बार योजना सफल नहीं रही और वह रन बनाने में कामयाब रहे.’

पिता की मौत से गम में डूबे मोहम्मद सिराज को किया सौरव गांगुली ने सलाम, कह दी ये बड़ी बात इंडियन प्रीमियर लीग में बीते सत्र में 352 रन बनाने के साथ 13 विकेट लेने वाले इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला में इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘ उम्मीद है मैं उस (आईपीएल) लय को बरकरार रखूंगा, चीजें ज्यादा नहीं बदली है.’ दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने कहा कि कोच के तौर रिकी पोंटिंग का उनकी आईपीएल टीम में होना फायदेमंद रहा.





Source link