नई दिल्ली: भारत टीम की महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया (Priya Punia) ने हाल में यूएई में आयोजित महिला टी-20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) में शिरकत की थी और वो हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम सुपरनोवाज (Supernovas) का हिस्सा थीं.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 के LIVE Telecast से Star India मालामाल, दर्शकों की तादाद में जबरदस्त इजाफा
उन्होंने अपने बेहतरीन खेल से करोड़ों इंडियंस क्रिकेट फैंस का दिल जीता है. वो अपनी बल्लेबाजी के अलावा खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उन्हें पसंद करने वालों की तदात बहुत ज्यादा है.
इंस्टाग्राम पर वो अकसर अपने फैंस से रूबरू होती हैं. हाल में ही जब एक यूजर ने उनसे बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा तो उन्हें बेहद दिलचस्प अंदाज में अपना रिएक्शन दिया. उनके जवाब देने के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप वीडियो में खुद ही देख लीजिए कि उन्होंने कितने स्मार्ट तरीके से जवाब दिया है.
Priya Punia’s reaction when asked about Boyfriend. pic.twitter.com/lDg3l7Sm2P
— Kumar Sourav (@AdamDhoni1) November 19, 2020
विराट कोहली की तरह प्रिया पुनिया ने भी विराट कोहली के गुरु राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) से क्रिकेट की कोचिंग ली है. 6 फरवरी 2019 को उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे इंटरनेशल में उनका सर्वाधिक स्कोर 75* रन है.