बैरिकेडिंग: महाराजा सज्जन सिंह स्टैच्यू से कॉन्वेंट स्कूल तक फोरलेन बनेगा

बैरिकेडिंग: महाराजा सज्जन सिंह स्टैच्यू से कॉन्वेंट स्कूल तक फोरलेन बनेगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैलाना बस स्टैंड से दो बत्ती चौराहे तक बन चुके फोरलेन काे कॉन्वेंट स्कूल तक बनाने के लिए ठेकेदार ने शनिवार को काम शुरू कर दिया है। पहले पाइप लाइन डाली जाना है, जिसके लिए महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से लोकेंद्र भवन रोड स्थित अग्रवाल बिल्डिंग तक खुदाई की गई। इसके लिए चौराहे पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोकना पड़ा। पाइप लाइन डलने के बाद दिसंबर से खुदाई करके फोरलेन का बेस बनने लगेगा। मुख्यमंत्री अंधोसंरचना योजना में सैलाना बस स्टैंड से कॉन्वेंट स्कूल तक 1550 मीटर लंबा फोरलेन बनना है। इसमें से दो बत्ती चौराहा तक का लगभग 850 मीटर लंबा फोरलेन बन चुका है। सेंट्रल लाइटिंग भी चालू हो गई है। दो बत्ती चौराहा से कॉन्वेंट स्कूल तक और दो बत्ती चौराहे से डाट की पुलिया तक का 200 मीटर फोरलेन बनना बाकी है। ठेकेदार नीलेश पिरोदिया ने बाद दोनों सड़कों पर पाइप लाइन डालने के बाद फोरलेन का काम शुरू करेंगे।



Source link